CWC Meeting: कांग्रेस संगठन में हो सकते हैं बड़े बदलाव, खरगे ने गुटबाजी और अनुशासन को लेकर कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस की शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई, साढ़े 4 घंटे तक चली इस मीटिंग में देश से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर भी मंथन किया गया। विधानसभा चुनाव में लगे झटकों के बाद बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमिटी में संगठन को लेकर मंथन हुआ साथ ही चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए।

इसके अलावा संगठन में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही गई, सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जवाबदेही के मद्देनजर चाबुक चलाने तक को कह दिया। 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से हौसला ना खोने की अपील की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केवल ईवीएम सवालों के घेरे में नहीं है, पूरी चुनावी व्यवस्था शक के दायरे में है और चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है। सीडब्लूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुटबाजी और अनुशासन को लेकर नसीहत दी। मल्लिकार्जुन खरगे ने कठोर फैसले लेने और संगठन में बदलाव की बातें की।

pc- india today