Cyber ​​Scam: UPI से पैसे भेज लोगों को चुना लगा रहे स्कैमर्स, ठगी का नया तरीका आया सामने

इंटरनेट डेस्क। साइबर जालसाजी का मामला हर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं स्कैमर्स हर दिन कोई ना कोई नया तरीका निकालकर लाते हैं और लोगों को शिकार बनाते हैं। कुछ लोग जाने-अनजाने इनके शिकार बन ही जाते हैं। अब तमिलनाडु पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने लोगों को एक नए तरह के स्कैम को लेकर अलर्ट किया है। इसे जंप्ड डिपॉजिट स्कैम कहा जा रहा है। 

क्या है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम?

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स यूपीआई के जरिये पहले पीड़ित व्यक्ति के पास कुछ पैसे भेजता है। अकाउंट में पैसे आते ही पीड़ित व्यक्ति के पास एसएमएस आएगा। ऐसा मैसेज आते ही आमतौर पर लोग अपना अकाउंट चेक करते हैं, जैसे ही पीड़ित व्यक्ति अपना अकाउंट चेक करने के लिए बढ़ेगा, वैसे ही जालसाज उसके अकाउंट से पैसे निकालने की रिक्वेस्ट लगा देंगे। जब पीड़ित व्यक्ति अकाउंट देखने के लिए मोबाइल में पिन नंबर डालेगा, जालसाजों की पैसे निकालने की रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है। ऐसे में जालसाजों ने जितना पैसा भेजा होता है, उससे कई गुना वापस निकाल लेते हैं।

पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट
पुलिस ने लोगों से ऐसे एसएमएस से अलर्ट रहने को कहा है। साइबर क्राइम विंग ने सलाह दी है कि लोगों को ऐसे किसी भी नोटिफिकेशन मिलने के तुरंत बाद अकाउंट चेक नहीं करना चाहिए। उन्हें कुछ समय इंतजार करना चाहिए ताकि पैसे निकालने की रिक्वेस्ट एक्सपायर हो जाए।

PC- Parbhat khabar

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [ab news]