DA Hike: राजस्थान में कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगी खुश खबरी, बढ़ेगा 4 प्रतिशत डीए

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की थी और ये घोषणा पिछले सप्ताह में ही हो चुकी हैं और वो हैं कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए घोषणा। जी हां केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की हैं जो अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया हैं और अब यहीं तैयारी राजस्थान सरकार भी कर रही है। 

जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान सरकार भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 फीसदी बढ़ाने जा रही है। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग कभी भी डीए बढ़ाने के आदेश जारी कर सकता है। 

बता दें की इसके लिए प्रदेश के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है और कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है। ऐसा इसलिए की लोकसभा चुनावों से पहले सरकार इसकी घोषणा कर देगी नहीं तो फिर आचार संहिता लग जाएगी। बता दें की प्रदेश में फिलहाल कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिलता है, जो बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। राजस्थान के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।

pc- navbharat