Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, 8 फरवरी को होगी मतगणना
- byShiv
- 07 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। यहां एक चरण यानी के 5 फरवरी को वोटिंग होगी और चुनाव परिणा 8 फरवरी को आएंगे। ऐसे में चुनावी शंखनाद हो गया है। मिल्किपुर को लेकर भी चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि वहां पांच फरवरी को ही वोटिंग होने जा रही है। बता दें की आज सुबह ही बता दिया गया था की चुनावों की घोषणा आज होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं। इसमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 1261 हैं और नए मतदाता 2.08 लाख हैं। दिल्ली में 12 सीटें आरक्षित हैं और 58 सीटें सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं।
वैसे इस बार के दिल्ली चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जबरदस्त तैयारी कर रखी है। एक तरफ आम आदमी पार्टी को सत्ता में फिर वापसी करनी है, बीजेपी को सियासी वनवास खत्म करना है, कांग्रेस को तो दो बार शून्य लाकर फिर मजबूती से खड़े होने की कवायद करनी है।
pc- zee news