Delhi Assembly Elections 2025: AAP का तोड़ निकालने की तैयारी में BJP, 300 यूनिट घरों में तो 500 यूनिट बिजली मंदिरों के लिए होगी फ्री! घोषणा पत्र....

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अब वोटर्स को लुभाने के लिए घोषणाएं करने वाली है। ऐसे में कई ऐसी घोषणाएं होगी जो फ्री की होगी। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दल लोकलुभावन चुनावी घोषणाओं की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी भी दिल्ली की जनता को फ्री वाली योजनाएं देने की तैयारी में है। वैसे भाजपा इनका विरोध करती रही हैं, लेकिन इस बार दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा ये हथकंड़ा अपपा सकती है। 

घोषणा पत्र में होगा ऐलान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घोषणा पत्र तैयार करने वाली कमेटी के सामने बीजेपी के कुछ पदाधिकारीयों ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की योजनाओं की काट के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली और मंदिरों, गुरुद्वारों के लिए 500 यूनिट फ्री बिजली का सुझाव दिया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष और बीजेपी हाई कमान को करना है।

आप दे रही फ्री बिजली-पानी
मालूम हो कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता को 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 20 हजार लीटर तक पानी फ्री में दे रही है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के ऐलान से पहले महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने की भी घोषणा कर दी है। आप ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करने शुरू कर दिए हैं। पार्टी ने गारंटी दी है कि अगर वो फिर से सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2100 रुपये महीना देगी।

pc- ndtv,britannica.com, abp news