Devara: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने रिलीज से पहले ही कमा डाले इतने करोड़ रुपए
- byEditor
- 25 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ इन दिनों चर्चाओं में है। जहां देखों इस फिल्म का जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। शिवा कोराताला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर डाली है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह फिल्म जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म बन सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक एडवांस बुकिंग के जरिए ‘देवरा पार्ट-1’ की 6,50,118 टिकट्स बिकी हैं। इसमें से तेलुगू वर्जन की 6,37,594; हिंदी वर्जन की 10,969; कन्नड़ वर्जन की 95; तमिल वर्जन की 1,444 और मलयालम वर्जन की 16 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है।
खबरों की माने तो एडवांस बुकिंग के जरिए 25 सितंबर तक 16.67 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। बता दें, साल 2018 में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म अरविंदा समेथा उनके करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म है।
pc- times now