Dharmendra: सलमान खान ने धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ, कहा- वो मेरे पिता जैसे, वो जल्द से ठीक हो....

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत नासाज है। वह अस्पताल से घर आ गए हैं लेकिन उनका इलाज यहां भी जारी है। जब धर्मेंद्र ब्रीच कैंड हॉस्पिटल में भर्ती थे तो सलमान खान मिलन जाने वाले इंडस्ट्री के पहले शख्स थे। बता दें कि धर्मेंद्र सलमान को अपना तीसरा बेटा कहते हैं और वह भी उनकी खूब इज्जत करते हैं। 

अब एक वीडियो सामने आया है, जहां सलमान ने धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। सलमान खान ने कतर में अपने द-बैंग टूर से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अपनी फिटनेस के पीछे की प्रेरणा के बारे बताया। उनसे सवाल किया गया कि 90 के दशक के बच्चों के लिए, जब हम जिम जाते थे तो हमारे पर्स में आपका फोटो और हनुमान जी का फोटो होता था। तो आपने जब जिम स्टार्ट किया था, तो आपकी जेब में किसकी तस्वीर होती थी और आपका इंस्पीरेशन कौन है?

सलमान खान ने भावुक होते हुए कहा, मेरे से आने से पहले, दो तीन शख्स थे और उनमें से अव्वल थे धरम जी। वह मेरे पिता हैं और बस यही बात है। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ठीक होकर लौटेंगे।  एक्टर, धरम पाजी का बहुत सम्मान करते हैं।

pc-jagran