Dhruvandhar-2: इस फिल्म के साथ रिलीज होने जा रहा धुरंधर-2 का टीजर, आप भी करले टिकट बुक

इंटरनेट डेस्क। धुरंधर का जोश अभी खत्म भी नहीं हुआ हैं कि धुरंधर-2 को टीजर आने वाला है। जानकारी के अनुसार जियो स्टूडियोज पूरी कोशिश कर रहा है कि धुरंधर का बज कायम रहते हुए ही इसके पार्ट-2 का प्रमोशन शुरू कर दिया जाए। फिल्म का पहला पार्ट ऐतिहासिक कलेक्शन करते हुए लगातार थिएटर्स में टिका हुआ है। 

जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म अभी तक 1300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है और अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही फिल्म के पार्ट-2 का टीजर रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और खबर है कि इसी महीने टीजर थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बॉर्डर-2 के साथ धुरंधर-2 टीजर रिलीज होगा। अगर आप बॉर्डर-2 देखने जा रहे हैं तो समय से थिएटर पहुंचने की कोशिश कीजिएगा, क्योंकि इस बात की काफी संभावना है कि आपको फिल्म से पहले धुरंधर-2 का टीजर देखने को मिल जाए।

pc-newsbytesapp.com