Donald Trump: शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप के लिए मुसीबत, पोर्न स्टार मामले में 10 जनवरी को होगा सजा का ऐलान

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शपथ के पहले ही एक बड़ी मुश्किल उनके लिए खड़ी हो गई है। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। एक जज के मुताबिक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।

यानी के ट्रंप को 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से महज 10 दिन पहले अदालत की सुनवाई में पेश होना होगा। अभी तक अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। ट्रंप से पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को, चाहे वर्तमान हो या पूर्व सजा नहीं सुनाई गई है। जज ने कहा कि 78 वर्षीय ट्रंप इस सजा के दौरान व्यक्तिगत या वर्चुअल तौर पर पेश हो सकते हैं। 

खबरों की माने तो जज ने लिखा कि वह ट्रम्प को जेल की सजा देने के इच्छुक नहीं थे। इस सजा के दौरान ट्रंप को हिरासत या जुर्माना भी नहीं भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि यह सबसे व्यवहारिक समाधान होगा।

pc- hindustan