Earthquake: देश के महाराष्ट्र और अरुणाचल में सुबह सुबह भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग
- byShiv sharma
- 21 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में आज सुबह सुबह धरती कांप गई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों से हिल उठे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है।
जबकि पूर्वाेत्तर के अरुणाचल में आया भूकंप 3.7 की तीव्रता वाला था। सुबह-सुबह आए भूकंप की वजह से लोगों डर गए और घरों से बाहर निकल गए । हालांकी अभी तक दोनों ही राज्यों से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, महाराष्ट्र के हिंगोली में 10 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र रहा है।
भूकंप के झटके सुबह 6.08 बजे महसूस किया गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। ऐसे में महाराष्ट्र में आया भूकंप हल्की तीव्रता वाला रहा, लेकिन इसकी वजह से लोगों के मन में डर जरूर पैदा हुआ है।
pc- aaj tak