Earthquake: ताइवान में 25 सालों का सबसे तेज भूकंप, कई इमारते झुंकी, रिक्टर स्केल पर 7.4 रही तीव्रता

इंटरनेट डेस्क। ताइवान में बुधवार की सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक बड़ी तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। ऐसे में एक बार फिर से आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। बता दें की आज से ठीक 25 साल पहले भी देश में एक तगड़ा भूकंप आया था जिससे देश को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ था। ऐसे में आज फिर बुधवार सुबह ताइवान में एक बड़ा भूकंप महसूस किया गया और उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भूकंप से जुड़ी विडियो भी सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है वहां की इमारतें नीचे की ओर झुक गईं हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भूकंप के झटके कितने खतरनाक है। कई इमारते ध्वस्त हो चुकी हैं और इनमें लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।

वहीं जापान ने भी अपने समुद्री तटों के लिए वॉर्निंग जारी की है और सुनामी की चेतावनी जारी की है। भूकंप के केंद्र के करीब ताइवान के पूर्वी तट पर स्थित हुलिएन शहर में नुकसान की खबर है। वहीं इस भूकंप की वजह से फिलीपींस और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।

pc- navbharat