Education News: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हांवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड आज 2 जून को जारी कर दिए है।

जिन छात्रों ने राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन किया हो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया जा रहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह प्रवेश परीक्षा राज्य के संस्थानों में चल रहे चार वर्षीय बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्सों में दाखिले के लिए होगी। 4 वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए छात्र को 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं दो वर्षीय कोर्स के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है। राजस्थान पीटीईटी 2024 का आयोजन 9 जून को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।

pc- navbharat