Electoral Bonds: चुनाव आयुक्त ने चुनावी बॉन्ड्स मामले में तोड़ी चुप्पी, निर्धारित समय के बीच कर दिया जाएगा पूरा खुलासा
- byShiv sharma
- 14 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। चुनावी बॉन्ड्स के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसीबीआई को फटकार लगाई तो पूरा डेटा एक ही दिन में सामने आ गया और उसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी साफ कह दिया हैं की ये डेटा 15 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक हो जाना चाहिए। ऐसे में अब चुनावी बॉन्ड्स से संबंधित जानकारी भारतीय स्टेट बैंक ने चुनाव आयोग को उपलब्ध करवा दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी का खुलासा निर्धारित समय के बीच कर दिया जाएगा। यह बात मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से चुनावी बॉन्ड्स से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो चुकी हैं और निर्धारित समय के बीच इसका खुलासा किया जाएगा।
बता दें की एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मंगलवार को चुनाव आयोग को उन संगठनों का ब्योरा सौंपा, जिन्होंने अब समाप्त हो चुके चुनावी बॉन्ड खरीदे थे और राजनीतिक दलों ने उन्हें हासिल किया था।
pc- aaj tak