Emergency: हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाएगी मोदी सरकार, नोटिफिकेशन जारी, विपक्ष हुआ हमलावर

इंटरनेट डेस्क। 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी और ऐसे में हाल ही में गई 25 जून को भाजपा ने इस मामसले में कांग्रेस को घेरने की पूरी कोशिश भी की थी। इसी मामले में अब केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। वहीं अब 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने को लेकर विपक्षी नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। अलग अलग नेताओं प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी को 15 दिन गिनवा दिए हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट कर दिया है और बताया है कि बीजेपी बताए कि वह अपने काले दिनों के लिए कौन सी तारीख चुनेगी। अखिलेश ने एक्स पर लिखा-30 जनवरी को ‘बापू हत्या दिवस’ व ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के संयुक्त दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि इसी दिन चंडीगढ़ में भाजपा ने मेयर चुनाव में धांधली की थी।

pc- aaj tak