ENGVSWI: दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कपिल देव को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उपलब्धि हासिल की है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने के मामले में तीसरे स्थान पर थे।

लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एलिक अथानाजे का विकेट लिया तो वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए।  कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर अब जेम्स एंडरसन का नाम आता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है। मैकग्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 110 विकेट लिए हैं।

PC- espncricinfo.com