EPFO: अब प्राइवेट जॉब वालों को भी मिलेगी हर महीने 10 हजार से ज्यादा पेंशन! हो जाएगी सबकी....
- byShiv sharma
- 26 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप अगर नौकरी करते हैं तो आपका पीएफ कटता होगा और उतना पैसा ही आपके खाते में कंपनी जमा करवाती होगी। ऐसे में आपको जरूरत के समय एक अच्छा फंड मिल जाता है। ऐसे में अब सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि नए साल से पहले प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की भी चांदी होने वाली है।
मिलेगी पेंशन
सरकार का निर्देश है कि नए साल से पहले ही निजी कर्मचारियों की पेंशन में इजाफा होने वाला है। आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने यूपीएस सिस्टम लागु कर दिया है। लेकिन इसे लागू होने से सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही लाभ हुआ था। लेकिन बताया जा रहा है कि सरकार बहुत जल्द ईपीएफओ में बेसिक वेतन की बढ़ोतरी पर मुहर लगाने वाली है। जिससे निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट के बाद 10,500 रुपये की पेंश प्रतिमाह मिलेगी।
वेतन की सीमा बढ़ने की मांग
श्रम मंत्रालय ने हाल ही में वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कर्मचारियों की पेंशन की गणना अभी मौजूदा समय में जो 15000 से की जा रही है उसको बढाकर अब 21000 किया जाना चाहिए।
pc- businesstoday.in