EPFO: पीएफ क्लेम को लेकर बदल चुका हैं अब ये नियम, जान लेंगे तो नहीं होना पड़ेगा परेशान
- byShiv sharma
- 04 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप जॉब करते हैं तो आपका पीएफ अकाउंट जरूर होगा और हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ क्लेम को लेकर नियम में बदलाव किया है। अब पीएफ क्लेम करने के लिए आधार अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन यह सभी कर्मचारियों के लिए नहीं, बल्कि कुछ खास कैटेगरी के मेम्बर्स के लिए है।
मिलेगी छूट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह छूट कुछ कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता में छूट दी है। इस कदम से उन कर्मचारियों के लिए क्लेम करना आसान हो जाएगा, जिनके लिए आधार लेना मुश्किल काम है या यूं कहें उन्हें आधार जैसे डॉक्यूमेंट नहीं मिल सकते हैं।
बदले ये नियम
खबरों की माने तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत रजिस्टर्ड इंटरनेशनल कर्मचारी को इसके तहत छूट दी गई है। वह भी वे कर्मचारी जो भारत में काम करने के बाद अपने देश चले गए और आधार नहीं ले पाए, इसके अलावा, इसके तहत विदेशी नागरिकता प्राप्त भारतीय, जिन्हें आधार नहीं मिल सका है।
pc- informalnewz.com