Farmers Movement: देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर आज फिर करेंगे दिल्ली कूच, जान ले आप भी आगे का प्लॉन
- byShiv sharma
- 06 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। एमएसपी जैसी मांगों को लेकर पिछले लगभग 15 दिनों से भी ज्यादा समय से किसान दिल्ली की बॉर्डर पर बैठे हैं और कई उन्होंने दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए है। सरकार और किसानों के बीच इन मांगों को लेकर चर्चा भी हुई लेकिन सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में आज एक बार फिर से किसान दिल्ली मार्च शुरू करेंगे।
बता दें की किसानों के आज के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिए है। वहीं किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच को तैयार हैं। शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले बैठे किसान आज जंतर-मंतर की तरफ जाने की कोशिश करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसानों ने ऐलान किया था कि बुधवार को विरोध-प्रदर्शन जताने के लिए वह एक बार फिर दिल्ली पहुंचेंगे। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संगठनों- किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने 3 मार्च को देशभर के किसानों से बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था।
pc- abp news