Film Stree 2: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 इस दिन होगी रिलीज, अक्षय और जॉन की फिल्मों से होगी टक्कर
- byShiv sharma
- 14 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपने अगर राजकुमार राव की फिल्म स्त्री देखी हैं तो आपको बता दें स्त्री 2 को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी हैं और इसकी रिलीज डेट को लेकर भी खबरे आ रही है। ऐसे में स्त्री 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है। बताया जा रहा हैं कि श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
मेकर्स ने एक वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंस कर दी है। साथ ही फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। वैसे स्त्री 2 का क्लैश अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म के साथ होगा।
बता दें कि 15 अगस्त को 1-2 नहीं बल्कि अब तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। स्त्री 2 के अलावा अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी इसी दिन रिलीज होगी। ऐसे में तीनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं जिसकी वजह से इनकी भिड़ंत भी देखने को मिलेगी।