Free Ration Scheme: सरकार ने पांच साल के लिए बढ़ाई फ्री राशन स्कीम, जाने किन लोगों को मिलता हैं लाभ

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है। इनमें कई तरह की योजनाएं होती है। ऐसे में सरकार लोगों के लिए फ्री राशन स्कीम भी चलाती है। कोरोना काल में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी। अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस योजना को 5 साल तक के लिए बढ़ा दिया है।

5 साल के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन स्कीम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस योजना में गरीब जरूरतमंद इंसान को सरकार 5 किलो ग्राम तक मुफ्त राशन देती है। अब भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले पांच सालों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिससे देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।

इन लोगों को मिलता है लाभ
योजना के तहत ऐसे परिवार को लाभ मिलता हैं जिनके परिवार का मुखिया विधवा या फिर गंभीर रुप से बीमार होता है। भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण कारीगर/शिल्पकार जैसे कुम्हार, चर्मकार, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलता है।

pc-janjwar.com