Gadar 3: अमीषा और सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर दिखेगी बड़े पर्दे पर 'गदर 3' को लेकर आया बड़ा अपडेट

इंटरनेट डेस्क। एक्टर सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। ऐसे में आने वाले अगले कुछ सालों में वो बड़ी-बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे, फिल्म रामायणम और बॉर्डर 2 को लेकर तो सनी पाजी सुर्खियों में है ही लेकिन अब उनकी एक बड़ी हिट फिल्म के सीक्वल को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है।

दरअसल हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म गदर 3 की घोषणा कर दी है।  इसी के साथ उन्होंने अमीषा पटेल के साथ उनके मनमुटाव और गदर 3 की कहानी को लेकर भी बात की है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक इंटरव्यू में बात करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है, लेकिन हम गदर 3 की रिलीज से पहले उनके रोल के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे, फिल्म गदर 3 जरूर बनेगी, हमने गदर 2 के आखिरी सीन में ही ऑडियंस से इस बात का वादा कर दिया था।

pc- abp news