Government Scheme: इस योजना में इनवेस्ट करते ही आपका पैसा हो जाएगा डबल, जान ले आप भी इसके बारे में
- byShiv sharma
- 27 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई निवेश करता हैं और उसका कारण यह हैं की जरूरत के समय वो पैसों को काम में ले सके। इस स्थिति में हर किसी यह इच्छा भी होती हैं की उसका पैसा डबल हो जाए। ऐसे में आज आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जहां आप पैसा निवेश करेंगे तो आपका पैसा डबल हो जाएगा।
जाने योेजना के बारे में
लोग अपनी-अपनी जरूरत और अपनी-अपनी सुविधाओं के तहत इन्वेस्टमेंट करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं जिसमें आपके पैसे डबल हो जाएंगे। पैसे डबल करने वाली इस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र योजना। यह स्कीम भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाती है।
कितने समय में होते हैं डबल
इस स्कीम में 9.7 साल यानी 115 महीनों में आपकी जमा की गई राशि डबल हो जाती है। इस योजना को कोई भी नजदीकी डाकघर जाकर खुला सकता है। योजना में कम से कम हजार रुपए जमा करने होते हैं तो वहीं इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
pc- jansatta