Govinda: पत्नी सुनीता के साथ तलाक की खबरों को लेकर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये सिफ बिजनेस से जुड़ी....

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में आजकल एक चर्चा जोरों पर हैं और वो हैं गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की। जब इस तरह की खबरें सामने आने लगीं कि गोविंदा और सुनीता शादी के 37 सालों के बाद तलाक लेने जा रहे हैं। इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ रहे हैं, जिसके चलते एक्टर और उनकी वाइफ चर्चा में बने हुए हैं। 

अब इस मामले पर खुद गोविंदा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और डिवॉर्स के रूमर्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अपनी फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर बीते समय से गोविंदा चर्चा का विषय बने रहे हैं।

ऐसे में अब वाइफ सुनीता आहूजा संग तलाक की अटकलों को लेकर एक बार फिर से गोविंदा लाइमलाइट में आ गए हैं। खबरों के अनुसार डिवोर्स रूमर्स को लेकर गोविंदा ने कहा कि देखिए ये सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातचीत है। फिलहाल मैं अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगा हुआ हूं। इन बयानों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरें महज अफवाह हो सकती हैं।

pc- amar ujala