Haryana: सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे के उतार दिए कपड़े और फिर करने लगी ये काम, जब सास आई देखने तो खो बैठी होश....

इंटरनेट डेस्क। हरियारणा के करनाल में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो भी ऐसी की जानकर आपउ भी माथा पकड़ लेंगे। जी हां यहां शादी होकर नई नवेली दुल्हन ने ही कांड बिठा दिया और वो भी ऐसा कि बेचारा दूल्हा भी सीर पकड़े घूम रहा है। जानकारी के अनुसार  शादी के अगले ही दिन नई नवेली दुल्हन परिवार को चूना लगाकर फरार हो गई। साथ में गहने और नकदी भी ले गई, अब दूल्हा और उसका परिवार थाने पहुंचा है।

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो करनाल के कुंजपुरा का यह मामला है। यहां पर 10 नवंबर को एक युवक की शादी हुई थी, कुंजपुरा थाना के एक गांव के युवक ने दिल्ली के लोधी रोड पर लड़की से शादी की थी शादी के दो दिन बाद 12 नवंबर को दुल्हन अपनी सास के साथ थी, इस दौरान युवक की मां को दुल्हन चकमा देकर फरार हो गई। अब पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जाते समय उसकी पत्नी सोने की बालियां, गले के सोने का हार, सोने की अंगूठी और पाजेब और पर्स भी ले गई।

पिता ने की थी बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने यूपी के एक शख्स से बेटे की शादी को लेकर बात की थी और फिर उसी के जरिये यह रिश्ता बना था। युवक के परिवार को बताया गया था कि लड़की के माता-पिता नहीं है और उसकी मौसी से ही सारी बात हुई थी। लेकिन अब दुल्हन सबकुछ लेकर गायब हो चुकी है।

pc- aaj tak