Hathras Satsang incident: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने हाथरस हादसे पर जताया दुख, संवेदनाएं की प्रकट
- byEditor
- 03 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे में मंगलवार को करीब 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सत्संग के दौरान भगदड़ के बाद हुआ। वहीं इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा, हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
वहीं हाथरस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी, हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।
pc- ndtv raj