Health Tips: आप भी करवाती हैं वैक्सिंग तो हो जाए सावधान, त्वचा पर हो सकती हैं आपको भी ये समस्यां

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की महिलांए अपने आपको सुंदर दिखाने के लिए हाथ-पैर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग करवाती है। यहह एक सरल और आसान तरीका है। इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि महिलाएं घर पर ही वैक्सिंग कर लेती है। वैसे ये भले ही काफी आसान तरीका है, पर क्या आप जानती हैं कि वैक्सिंग की वजह से आपकी त्वचा पर क्या असर पड़ता है।

त्वचा पर हो सकती है रेडनेस
अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो वैक्सिंग के तुरंत बाद त्वचा में जलन, रेडनेस और सूजन हो सकती है। ऐसे में वैक्सिंग के तुंरत बाद ही अपनी त्वचा को ठंडे पानी से त्वचा को साफ करें।

हो सकती हें खुजली
अगर आप वैक्सिंग कर रही हैं और आपने सही प्रोडक्ट का उपयोग नहीं किया और गलत चीजों का उपयोग कर लिया तो भी आपको खुजली की प्रोब्लम का सामना करना पड़ सकता है। 

pc- news18 hindi

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [amar ujala]