Health Tips: आपके पैरों में दिखे अगर ये बदलाव तो फिर ये संकेत हैं इन बीमारियों के

इंटरनेट डेस्क। हमार शरीर का सबसे निचे का हिस्सा हमारे पैर सिर्फ शरीर का वजन उठाने का काम ही नहीं करते, बल्कि कई बार ये हमारी सेहत से जुड़ी गंभीर बीमारियों के शुरुआती संकेत भी बता देते है। डॉक्टरों के अनुसार अगर आपको अपने पैरों में कुछ फर्क दिखे तो आप कई बीमारिया हो सकती है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में। 

लगातार सूजन
आपके पैरा में अगर लगातार सूजन रहता हैं तो शरीर में तरल पदार्थ जमा होने का संकेत हो सकता है। यह कंडीशन तब बनती है, जब खून और लिम्फ का सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता, डॉक्टर बताते हैं कि यह दिल की कमजोरी, किडनी की खराबी या लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।

पैर ठंडे रहे
अगर मौसम सामान्य होने के बावजूद पैर ठंडे रहते हैं, तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन का लक्षण हो सकता है। यह समस्या पेरिफेरल आर्टरी डिजीज से जुड़ी हो सकती है, जिसमें पैरों की धमनियां सिकुड़ जाती है।

pc- carehospitals.com