Health Tips: आपको भी दिखने लगे ये संकेत तो समझ ले बढ़ गया हैं आपका कोलेस्ट्रॉल

इंटरनेट डेस्क। आज की बदलती लाइफ स्टायल और काम के दबाव ने सबकुछ बदलकर रख दिया है। लगातर बदलती इस लाइफ स्टायल से लोगों को बीमारिया भी होने लगी हैं। इन बीमारियों में से ही एक हैं हार्ट की बीमारी और ये होती हैं जब धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा होता है तो ब्लड फ्लो स्लो होने लगता है। एक स्टडी में बताया गया है कि थकान के साथ सांस फूलना धमनियों में शुरुआती बदलाव का संकेत हो सकता है। वैसे आज हम यह जानेंगे की कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या संकेत मिलते है।  

टांगों में दर्द
कोलेस्ट्रॉल सिर्फ दिल की नसों को ही नहीं पैरों की नसों को भी ब्लॉक कर सकता है, इसमें चलते समय पिंडलियों में दर्द, जलन, भारीपन या खिंचाव महसूस होता है।

पैर ठंडे रहना
जब पैरों में खून सही से नहीं पहुंच पाता तो पैर में ठंड लगना, सुन्नपन, स्किन पतली होना या छोटे घाव का देर से भरना जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

आंखों या उसके आस-पास पीले धब्बे
कोलेस्ट्रॉल जमा होने पर आंखों के पास पीले धब्बे, पीली गांठे, आंख की पुतली के चारों ओर सफेद/ग्रे रिंग, हाथों और एड़ी पर गांठ जैसे निशान दिखते हैं।

pc- gomedii.com