Lifestyle
Holi Special Recipe: होली पर आप भी ट्राई कर सकते हैं केसर फालूदा, गेस्ट भी हो जाएंगे खुश
- byShiv sharma
- 21 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार पास में हैं और उसके लिए तैयारियां अभी से शुुरू हो गई है। ऐसे में आप भी अगर इस त्योहार पर कुछ स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो आज आपके लिए लेकर आए हैं केसर युक्त फालूदा को बनाने की रेसिपी जो आप अपने लिए और आने वाले गेस्ट के लिए बना सकते है।
सामग्री
1 लीटर उबला गाढ़ा दूध
5 टी स्पून सब्जा
400 ग्राम फालूदा की सेव
6 टी स्पून केसर सिरप
3-3 टी स्पून बटरस्कोच और वेनीला आइसक्रीम
4 टेबल स्पून ड्रायफ्रूट
विधि
आपको सब्जा को 10 मिनट तक पानी में भिगोना है और फालूदा को उबाल कर रख लेना है। इसके साथ ही दूध में केसर सिरप डाल ले और इसमें सब्जा और फालूदा डाले। इसके बाद वेनीला और बटर स्कोच आइसक्रीम डाले और उपर से ड्रायफ्रूट को डालकर ठंडा ठंडा सर्व करे।
pc- sj