'मैं तो मजाक में गालियां दे देता हूं...' सदन में माफी मांगते हुए ये क्या बोल गए शांति धारीवाल?
- byShiv
- 31 Jul, 2024

pc: abplive
हाल ही में शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में अनुचित भाषा का प्रयोग किया, जिसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप कांग्रेस नेता शांति धारीवाल को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने से रोक दिया गया है। धारीवाल ने माफी मांगी और घटना के संबंध में विधानसभा में बयान दिया। धारीवाल ने बताया, "उस दिन संदीप शर्मा ने मुझे बोलने से रोका था. मुझे ऐसा लगा कि वह उस आसन पर नहीं बल्कि मेरे सामने बैठे हुए हैं. इसलिए मेरे मुंह से ऐसी बात निकल गई. बात गलत थी, मैं मानता हूं लेकिन वह बात केवल मजाक में कही गई थी. इसके लिए कई बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं।"
माफी पर स्पीकर का जवाब
जवाब में स्पीकर ने कहा कि धारीवाल को संदीप शर्मा से माफी नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि विधानसभा में उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्द के लिए माफी मांगनी चाहिए। स्पीकर ने जोर देकर कहा कि इस टिप्पणी से न केवल धारीवाल की प्रतिष्ठा बल्कि पूरी विधानसभा की गरिमा भी धूमिल हुई है। स्पीकर ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की प्रतिष्ठा को जो नुकसान पहुंचा है, उसे केवल माफी या खेद जताने से नहीं बदला जा सकता।
धारीवाल ने आगे कहा कि अगर उनके शब्दों को गलत माना गया तो वे माफी मांगने को तैयार हैं। स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शब्दों को सिर्फ गलत नहीं माना गया बल्कि वे गलत थे। उन्होंने धारीवाल से इसे स्वीकार करने और विधानसभा से माफी मांगने का आग्रह किया।
संदीप शर्मा से संबंध
धारीवाल ने बताया, "कोटा दक्षिण से आने वाले संदीप शर्मा मेरे बेटे के दोस्त हैं. मैंने उन्हें उसी तरह से रखा है. उन्होंने कभी मेरी बात का बुरा नहीं माना, न मैं उनकी बात का बुरा मानता हूं. हम जब भी मिलते हैं तो हल्की-फुल्की बातें होती हैं। उस दिन संदीप शर्मा ने मुझे बोलने से रोका, जिस पर मैंने कुछ ऐसे शब्द का प्रयोग कर दिया. मैं ये मान कर चलता हूं कि संदीप शर्मा ने इस बात का बुरा नहीं माना होगा।"