ICICI: अडानी ग्रुप के साथ आईसीआईसीआई बैंक ने जारी किया क्रेडिट कॉर्ड, मिलेेंगे ये लाभ

इंटरनेट डेस्क। अडानी ग्रुप कई बड़े बिजनेस से जुड़ा हैं और अब इस ग्रुप ने फाइनेंशियल सेक्टर में भी कदम आगे बढ़ा दिए है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ग्रुप ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया है। 

खबरों की माने तो ग्रुप की यूनिट अडानी वन और आईसीआईसीआई बैंक ने वीजा के साथ मिलकर हवाई अड्डे से जुड़े लाभों के साथ देश का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश किया है। खबरों के अनुसार अडानी वन एक ऐप है जो यूजर्स को टिकट बुक करने से लेकर उड़ान की स्थिति के बारे मे बताएगी।

जानकारी के अनुसार शुल्क-मुक्त उत्पादों की खरीदारी करने, कैब लेने और पार्किंग का लाभ उठाने आदि में मदद करेगा। कंपनी के बयान की माने तो कार्ड में कई लाभ दिए गए हैं। इसे कार्ड होल्डर्स के उनके हवाई अड्डे तथा यात्रा के अनुभव, अडानी वन ऐप के जरिए उड़ान, होटल, ट्रेन, बस और कैब, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान आदि सेवाएं ली जा सकती हैं।

pc- mp breking news