IIFA Awards 2025: जयपुर आईफा अवार्ड के लिए सजधज कर तैयार, पहुंचे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी आईफा अवार्ड होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है जिसमें सबसे खास आईफा का स्टेज। इसको भव्य डिजाइन में तैयार करने में सबसे ज्यादा समय लगा है। आईफा अवार्ड में इस बार पूरा स्टेज भी राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर तैयार किया गया है। प्रोग्राम 8 मार्च यानी के आज से शुरू होंगे और 9 मार्च तक चलेंगे।

बता दें की जयपुर के सीतापुरा में जेईसीसी ग्राउंड पर होने वाले अवॉर्ड शो का स्टेज और सेलेब्रिटीज के लिए 18 से अधिक गेट तैयार किए गए हैं जहां से सेलेब्रिटीज की अलग-अलग टिकट के साथ एंट्री होगी। राजस्थानी आर्ट में रंगे इस स्टेज पर हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। रात के समय जो स्पेशल इफेक्ट्स में मदद करेगा, जिससे आईफा के कार्यक्रम में चार चांद लग जाएंगे।

आपको बता दें जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड के लिए विशेष रूप से जयपुर एयरपोर्ट और जेईसीसी के रूट पर विशेष सजावट की गई है। सजावट के साथ ही आईफा के प्रमोशन के लिए जयपुर की ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों आमेर फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, तोरणद्वार, जल महल पर आईफा अवार्ड ट्रॉफी की रेप्लिका ग्रीन कारपेट के साथ लगाई है, जहां जयपुर के स्थानीय लोग सेल्फी और फोटोग्राफी कर सकते हैं।

pc- customtoursindia.com