IND W VS SL W: शेफाली वर्मा ने तोड़ा जेमिमा रोड्रिगेज का यह रिकॉर्ड, कर दिया ये कारनामा

इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई महिला टीम को 8 विकेट से हराया। इस मैच में रेणुका सिंह (चार विकेट), दीप्ति शर्मा (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा ने (नाबाद 79) की तूफानी अर्धशशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 

शेफाली वर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने केवल 13.2 ओवरों में ही दो विेकट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने अपनी तूफानी पारी के दम पर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया। 

उन्होंने 42 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह श्रीलंका के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जेमिमा ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी।

PC- espncricinfo.com