India-America: ट्रंप ने फिर लिया भारत पाक के बीच युद्ध रूकवाने का श्रेय, कहा- नहीं रोकता तो एक सप्ताह में हो जाता परमाणु युद्ध

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कम से कम अब तक 10 बार इस बात को दोहरा चुके हैं की अगर वो बीच में नहीं आते तो भारत पाक के बीच में परमाणु युद्ध हो जाता। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर फिर से अपने दावे को दोहराया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने कहा कि मैंने व्यापार के ज़रिए भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका है, जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था। ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रट के साथ मीटिंग के दौरान ट्रंप ने कहा, हम जंगों को सुलझाने में बहुत सफल रहे हैं आपके पास भारत-पाकिस्तान है, आपके पास रवांडा और कांगो है, जो 30 सालों से चल रहा था।

उन्होंने आगे कहा, वैसे, भारत और पाकिस्तान जिस तरह से लगे हुए थे, उससे तो एक हफ़्ते के अंदर ही परमाणु युद्ध छिड़ जाता। हालात बहुत ख़राब थे और हमने व्यापार के ज़रिए मुद्दा सुलझाया। मैंने कहा, जब तक आप इस मामले को सुलझा नहीं लेते, हम आपसे व्यापार पर बात नहीं करेंगे और उन्होंने ऐसा किया, वे दोनों महान हैं।

pc- moneycontrol.com