India-Canada: भारत ने लिया कनाड़ा के खिलाफ एक्शन, राजनयिकों को किया निष्कासित, इस तारीख तक छोड़ना होगा देख...
- byShiv sharma
- 15 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। कनाडा के भारत पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों के बाद भारत ने कनाडा के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और उन्हें शनिवार 19 अक्टूबर को रात 12 बजे से पहले भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही भारत ने खुद के राजनयिकों को भी भारत बुला लिया है। भारत ने ये फैसला खालीस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड की जांच में भारतीय हाई कमिश्नर और डिप्लोमेट्स को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट के रूप में जोड़ने के बाद लिया है।
क्या कह रहा कनाडा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो
हालांकि एमईए से चर्चा के बाद कनाडाई अधिकारियों का कहना है कि हमारे नेशनल टास्कफोर्स और अन्य जांच के जरिए आरसीएमपी ने कई सबूत प्राप्त किए हैं। भारत ने कनाडा के जिन राजनयिकों को निष्कासित किया है। इसमें एक्टिंग उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, डिप्टी उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट, फर्स्ट सेक्रेटरी मैरी कैथरीन जोली, फर्स्ट सेक्रेटरी लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, फर्स्ट सेक्रेटरी एडम जेम्स, फर्स्ट सेक्रेटरी पाउल ओरजुएला का नाम शामिल है। इन सभी राजनयिकों को पांच दिनों में शनिवार, 19 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक भारत छोड़ने को कहा गया है।
कनाडा कह रहा हमारे पास सबूत
एमईए कार्यालय से बाहर निकलते हुए व्हीलर ने कहा कि भारत को अपने दावों का पालन करना चाहिए जो उसने ओटावा में आरोपों के संबंध में लिया था। व्हीलर ने दावा किया कि कनाडा ने यह प्रमाणित और अप्रमाणिक सबूत पेश किए हैं कि भारतीय सरकार के एजेंटों का कनाडाई नागरिक की हत्या में हाथ हो सकता है। कनाडा ने सोमवार को भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को निज्जर हत्याकांड में पर्सन ऑफ इंटरेस्ट के रूप में नामित किया था। इसपर भारत ने कड़ा विरोध जताते हुए इन आरोपों को बेतुका बताया था।
pc- newsx.com