‘भारत में इतनी हिम्मत नहीं…’; लश्कर के आतंकी ने भड़काऊ भाषण देकर खुलेआम भारत को दी धमकी, VIDEO वायरल
- byvarsha
- 16 Dec, 2025
PC: navarashtra
पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद फैलाने के लिए जाना जाता है। इस आतंकी पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आया है। पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा संगठन के एक आतंकी ने भारत को धमकी दी है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें उसने भारत विरोधी नारे लगाए हैं।
इस वीडियो में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत विरोधी नारे लगाए हैं। उसने दिल्ली को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उसने भारत के S-400 राफेल फाइटर जेट का भी मजाक उड़ाया है। रऊफ को आर्मी चीफ हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। ऑपरेशन सिंदूरंचर रऊफ को आतंकियों की कब्र पर देखा गया था। इस समय पाकिस्तान के कई मिलिट्री ऑफिसर भी मौजूद थे। उसने कहा कि भारत में पिछले 50 सालों से पाकिस्तान की तरफ देखने की हिम्मत नहीं हुई। उसने दावा किया है कि पाकिस्तान दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसके पास न्यूक्लियर हथियार हैं।
रऊफ ने कश्मीर को लेकर भी बयान दिया
आतंकी रऊफ ने वीडियो में भारत की राजधानी पर कब्जा करने का दावा किया है। उन्होंने कश्मीर के खिलाफ भड़काऊ बयान भी दिए हैं। रऊफ ने कहा है कि कश्मीर में हिंसा जारी है।
पाकिस्तानी सेना ने भी भारत को धमकी दी
इसके अलावा, कुछ दिन पहले भारत को पाकिस्तानी सेना से भी धमकी मिली थी। असीम मुनीर को अभी पाकिस्तान का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद, उनके पास पाकिस्तान की थल सेना, वायु सेना और नौसेना की ताकत आ गई है। उनके पास न्यूक्लियर हथियारों का रिमोट कंट्रोल भी आ गया है, नए CDF के रूप में नियुक्त होने के बाद, मुनीर ने भारत के खिलाफ हमला करने की धमकी भी दी थी। इस वजह से रऊफ के इस वीडियो ने हंगामा मचा दिया है।
फिलहाल, वायरल हो रहे इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आतंकवादियों के पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
Tags:
- Lashkar-e-Taiba
- Abdul Rauf
- terror threat to India
- provocative speech
- LeT terrorist video
- anti-India statement
- terrorism news
- extremist propaganda
- national security
- viral terror video
- Pakistan news
- Pakistan viral video
- Pakistan terrorist viral video
- pakistan viral video today
- Pakistan news today
- latest Pakistan news





