INDVSBAN: पंत के नाम दर्ज हुई ये खास उपलिब्ध, धोनी के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने
- byShiv sharma
- 20 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा किया। वहीं ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान पंत ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
बता दें की पंत भारत के लिए दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है।
बता दें की उनके नाम 17092 रन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की ओर से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाने का है। पंत के अब अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 4014 रन पूरे किए है।
PC- espncricinfo.com