indvsnz: स्मृति मंधाना ने शतक लगा रचा इतिहास, इस महिला क्रिकेटर का तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे मैच में हराया है।

न्यूज़ीलैंड के 232 रन के जवाब में भारत ने चार विकेट पर 236 रन बनाकर मैच जीता। तीसरे वनडे मैच में मंधाना ने शतकीय पारी खेल कर शानदार वापसी की। बता दें कि स्मृति मंधाना का यह वनडे करियर का आठवां शतक है और वह इसके साथ ही भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

उन्होंने इस शतक से पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। मंधाना ने न्यूज़ीलैंड की स्पिनर कार्सन पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया और उन्होंने शतक पूरा करने में 121 गेंदों में दस चौके लगाए।

pc- espncricinfo.com