indvsnz: न्यूजीलैंड के सामने पस्त साबित हुई टीम इंडिया, 46 रन पर हुई आल आउट, बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

By shiv sharma

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण एक दिन की देरी से शुरू हुआ और भारत के लिए मुसीबत लेकर आया। जी हां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रन पर ही आल आउट हो गई।

बता दें कि ये टेस्ट क्रिकेट की किसी पारी में घरेलू धरती पर टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले घरेलू धरती पर भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर 75 रन था। जो उसने साल 1983 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। अब बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया पचास रन भी नहीं बना सकी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उन पर ही उल्टा पड़ गया। भारत की ओर से पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।

pc- espncricinfo.com