IPL
                                                                                
                                            
                                                
                                            
                                        
                                    
                                    IPL 2024: एक मैच में पंजाब किंग्स और केकेआर की और से लगे 42 छक्के, बन गया ये बड़ा रिकॉर्ड
- byShiv
- 27 Apr, 2024
 
                                    इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में शुक्रवार को एक बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में पंजाब किंग्स और केकेआर आमने सामने थी और जीत मिली पंजाब को। इस मैच में कुल 523 रन बने, जो किसी आईपीएल मैच में दोनों टीमों को मिलाकर दूसरा सबसे ज्यादा रन हैं।
वहीं इस मैच में छक्कों की बारिश भी देखने को मिली। इस मैच में पंजाब की ओर से 24 छक्के लगे, जो आईपीएल मैच की किसी एक पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले इसी सीजन में सनराइजर्स ने बेंगलुरु के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे।
बता दें की इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर इस मैच में कुल 42 छक्के लगे। पंजाब की ओर से 24 छक्के के अलावा कोलकाता की ओर से 18 छक्के लगे। 42 छक्के किसी एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।
pc- www.espncricinfo.com






