Jaipur: स्टूडेंट को नशा सप्लाई करने वोल ग्रुप पर ATS और ANTF की सयुक्त कार्रवाई, 22 गिरफ्तार, नकदी और मादक पदार्थ जब्त
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। जयपुर शहर में युवाओं के बीच बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन,एटीएस और एएनटीएफ सर्तक है। जानकारी के अनुसार जयपुर शहर में विद्यार्थियों के बीच नशा फैलाने वाले नेटवर्क पर एटीएस और एएनटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की हैं और 35 से भी ज्यादा स्थानों पर एक साथ दबिश देकर कुल 22 लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 1,93,610 रुपए नकद, मादक पदार्थ और अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस क्या कह रही
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई की सूचनाओं के बाद आईजी विकास कुमार के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए 35 टीमें गठित कर गुप्त सूचनाएं एकत्र की गईं।
एक साथ दी दबिश
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से 35 स्थानों पर एक ही समय में कार्रवाई की गई, जिससे अपराधियों को भागने का मौका नहीं मिला। 22 स्थानों से मादक पदार्थ, अवैध शराब और नकदी बरामद हुई। कुल 22 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें 15 प्रकरण मादक पदार्थों से और 7 अवैध शराब से संबंधित हैं। सांगानेर सदर में 02, रामनगरिया में 02, शिप्रापथ में 01, प्रतापनगर में 04, शिवदासपुरा में 02, मुहाना में 02, झोटवाड़ा में 01, चंदवाजी में 01, सांगानेर में 01, नारायण विहार में 01, ट्रांसपोर्ट नगर में 01, बजाज नगर में 01, करधनी में 01 और मोतीडूंगरी में 02 प्रकरण दर्ज हुए। पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
pc- khaskhabar.com, sarkarnama.esakal.com





