IPL 2024: हार का दर्द भूलने से पहले पांड्या को BCCI ने दिया बड़ा झटका, मंडरा रहा बैन का खतरा
- byShiv sharma
- 02 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं रहा हैं, टीम को जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मंगलवार को मिली हार के बाद अब टीम पर एक और आफत आ गई है। जी हां कप्तान हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम पर बीसीसीआई ने मोटा जुर्माना ठोका है।
खबरों की माने तो इतना ही नहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या पर बैन होने का खतरा भी मंडराने लगा है। बता दें की मंगलवार केा मुंबई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 4 विकेट से हार मिली थी। उस हार को भुलाने से पहले ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सहित पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि उनकी टीम ने आईपीएल 2024 के मैच नंबर 48 के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में धीमी ओवर गति बनाए रखी थी।
बताया जा रहा हैं कि टीम ने आईपीएल 2024 में यह गलती दूसरी बार की है। इस वजह से कप्तान पर मोटा जुर्माना लगा और बाकी खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आए हैं। वहीं आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
PC- www.espncricinfo.com