IPL 2024: इन दो मैचों की तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को होंगे ये मुकाबले
- byEditor
- 03 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में दो मैचों की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। इसको लेकर बहुत समय से चर्चा थी, लेकिन आखिरकार मंगलवार को फैसला हो ही गया और केकेआर वर्सेज आरआर और गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच की तारीख में बदलाव किया गया है।
बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो केकेआर और आरआर की अब 16 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ंत होगी। पहले यह मैच 17 अप्रैल को आयोजित होना था। वहीं डीसी का मुकाबला 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो पहले 16 अप्रैल को होना था।
बता दें की रामनवमी के चलते दो मैचों को रिशेड्यूल किया गया है। राम नवमी भारत बड़ा त्योहार हैं और 17 अप्रैल को सेलिब्रेट की जाएगी। वहीं पास में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख भी हैं ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला हुआ है।
pc- olympics.com