IPL 2024: धोनी अपने आखिरी IPL में हासिल करना चाहेंगे ये उपलब्धि! जिसका हैं उन्हें भी बड़ा इंतजार
- byShiv sharma
- 15 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी के लिए ये आईपीएल आखिरी हो सकता हैं और वो इसके बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है। ऐसे में उनके आईपीएल के 16 सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड नाम हैं और कई उपलब्धिया। लेकिन उनके नाम आज तक एक उपलब्धि दर्ज नहीं हुई जो हर कोई करना चाहता है।
जी हां आईपीएल के अभी तक 16 संस्करण समाप्त हो चुके हैं और 22 मार्च से इसका 17वां संस्करण शुरू होन जा रह है। ऐसे में धोनी ने अपने 16 साल के आईपीएल कॅरियर में अभी तक एक बार भी ऑरेंज कैप को हासिल नहीं किया है। ऐसे में अब 17वें सीजन में वो इस उपलब्धि को भी हांसिल करना चाहेंगे।
बता दें की अब तक आईपीएल में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी 250 मैचों में 5082 रन बना चुके हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के आगामी संस्करण में ऑरेंज कैप हासिल कर पाते हैं या नहीं।
PC- www.espncricinfo.com