IPL 2024: कोहली ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के नए सीजन में गुरूवार को आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया और एक लंबी हार की लिस्ट के बाद आरसीबी को मैच जीतनेे का मौका मिला। इस मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। तो चले जानते हैं इसके बारे में।

बता दें इस मैच में कोहली इतिहास रचा और वो ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए। जी हां विराट कोहली ने आईपीएल में बतौर ओपनर किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं।

बता दें की विराट यह कारनामा करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने आरसीबी की और से खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि विराट, क्रिस गेल, शिखर धवन और डेविड वार्नर के बाद ये कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी है। लेकिन विराट ने ये कारनामा  एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए अपने नाम किया है। 

pc-  espncricinfo.com