IPL 2024: मयंक यादव की जगह ले सकता हैं अब ये खिलाड़ी, पहले भी दिखा चुका हैं कमाल
- byEditor
- 10 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे और उनकों कुछ समस्या हो गई थी, जिसके बाद वो मैच से बाहर चले गए थे। ऐसे में अब वो 12 अप्रेेल को होने वाले मैच में खलेंगे या नहीं अभी तय नहीं है।
लेकिन खबरों की माने तो मयंक लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले दो मैचों से बाहर रहेंगे। अब उनकी जगह लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलना है।
ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन दोनों मैचों में मयंक की जगह युद्धवीर सिंह चरक को जगह मिल सकती है। वह पहले भी लखनऊ की टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। तब उन्होंने तीन मैच खेलते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।
PC- aaj tak