IPL 2024: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, T20 और लीग में ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
- byShiv sharma
- 27 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में शुक्रवार को एक बड़ा ही जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच में पंजाब और केकेआर आमने सामने थी। ऐसे में रनों की झड़ी लगी और पंजाब ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट और लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।
बता दें की कोलकाता नाइट राइडर्स ने 262 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 262 रन चेज कर पंजाब ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन का स्कोर चेज किया था। वहीं, पंजाब ने आईपीएल में सबसे बड़े चेज का चार साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ ही शारजाह में 224 रन सफलतापूर्वक चेज किए थे।
pc- www.espncricinfo.com