IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने कर दिया ये बड़ा कारनामा, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
- byEditor
- 02 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के 49वें मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में सीएके को सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन टीम के कप्तान गायकवाड़ ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। जी हां टीम की हार के बाद भी इस खिलाड़ी ने ये कारनामा किया है।
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 48 गेंदों पर 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेल आईपीएल के इस संस्करण में अपने पांच सौ रन भी पूरे कर लिए है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने आईपीएल के इस संस्करण में पांच सौ रन बनाए थे।
बता दें की गायकवाड़ ने इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की लिस्ट में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। रुतुराज के आईपीएल के इस संस्करण में अब 509 रन बना लिए है। वहीं विराट कोहली ने दस मैच में पांच सौ रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं।
pc- www.espncricinfo.com