IPL 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को झटका, 4 करोड़ में खरीदें इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
- byEditor
- 14 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज से एक सप्ताह बाद आईपीएल का नया सीजन शुरू होगा और उसके साथ ही कई नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे तो कई पुराने भी। कई रिकॉर्ड टूटेंगे तो कई बनेंगे भी। ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सीजन से पहले ही टीमों से बाहर हो चुके हैं या फिर टीम के साथ नहीं जुड़ रहे है। ऐसे में अब एक और खिलाड़ी हैं जो सीजन शुरू होने से पहले ही टीम का साथ छोड़ रहा है।
जी हां इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से कुछ दिन पहले लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें की हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 करोड़ में खरीदा था और ऐसे में इस दाएं हाथ के खिलाड़ी के नहीं खेलने से टीम को बड़ा झटका लगा है।
वहीं अब बु्रक ने अब खुद बताया है कि क्यों वह आईपीएल 2024 से बाहर हुए हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने बताया कि फरवरी में उनकी दादी का निधन हो गया था और इस दुख के समय में वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। इस कारण वह आईपीएल में नहीं खेल सकते है।
pc- wallpapercave.com