IPL 2024: सीजन के शुरू होने से पहले MI को झटका, पूरे सीजन से बाहर हुआ अब ये खिलाड़ी
- byShiv sharma
- 19 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहे हैं और इसके पहले ही आपको हर दिन कोई ना कोई नई खबर सुनने और पढ़ने को मिलती रहती हैं। इन खबरों में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की तो किसी के टीम से बाहर होने की खबरें चलती रहती है। ऐसे में आज ऐसी ही एक और खबर हैं जो एमआई के फैंस का दिल तोड़ सकती है।
जी हां मुंबई इंडियंस की टीम को अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करना पड़ा है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो गया है। बता दें की ये खिलाड़ी पीछले सीजन टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक था। लेकिन अब चोट के चलते ये खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो गए हैं। आईपाएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, जेसन बेहरेनडॉर्फ चोटिल हैं, जिसके चलते वह आईपीएल के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे।
pc- www.sportskeeda.com